Bihar News : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में दरभंगा जिले के मोगलपुरा अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी को हॉस्टल जाने से रोका जिसके कारण उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से! हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज उठाने से कोई नहीं रोक सकता.
हम छात्रों के साथ हर हाल में खड़े : कांग्रेस
कांग्रेस नेता के काफिले को रोकने के बाद उन्होंने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में NDA की ‘डबल इंजन धोखेबाज सरकार’ मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही हैं. संवाद कब से अपराध हो गया? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छिपाना चाहते हैं? वहीं, राहुल गांधी का काफिला और उन्हें अंबेडकर हॉस्टल में पहुंचने के लिए राज्य सरकार रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि यह साफ तौर से सरकार की गुंडागर्दी है और हम इस कायर सरकार से डरने वाले नहीं हैं. हम छात्रों के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं और उनसे हम संवाद करके रहेंगे.