in

‘PM-CM रोक सको तो रोक लो…’ बिहार पुलिस की तरफ से रोके जाने पर बोले राहुल गांधी

उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) रोक सको तो रोक लो, जातिगत जनगणना की आंधी सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोजगार की क्रांति ला कर रहेगी.

Bihar News : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में दरभंगा जिले के मोगलपुरा अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी को हॉस्टल जाने से रोका जिसके कारण उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से! हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज उठाने से कोई नहीं रोक सकता.

हम छात्रों के साथ हर हाल में खड़े : कांग्रेस

कांग्रेस नेता के काफिले को रोकने के बाद उन्होंने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में NDA की ‘डबल इंजन धोखेबाज सरकार’ मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही हैं. संवाद कब से अपराध हो गया? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छिपाना चाहते हैं? वहीं, राहुल गांधी का काफिला और उन्हें अंबेडकर हॉस्टल में पहुंचने के लिए राज्य सरकार रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि यह साफ तौर से सरकार की गुंडागर्दी है और हम इस कायर सरकार से डरने वाले नहीं हैं. हम छात्रों के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं और उनसे हम संवाद करके रहेंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli Retirement : ये 3 खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड को कर सकते हैं टेकओवर

‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई, जवानों का बढ़ाया हौसला; कर्म देखकर किया हमला