
वहीं, कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र की मांग की और यह महत्वपूर्ण इसलिए भी होती है क्योंकि संघर्षविराम में वाशिंगटन डीसी से बयान है. रमेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कारगिल युद्ध समाप्त होने के तीन बाद वाजपेयी सरकार ने 29 जुलाई, 1999 को कारगिल समीक्षा समिति गठित की. इसके बाद इस रिपोर्ट को 23 फरवरी 2000 को संसद में पेश किया गया. हालांकि, इसके कुछ हिस्सों को गोपनीय रखा गया था क्योंकि यह सेना के बीच का मामला था. उन्होंने कहा कि समिति की अध्यक्षता के. सुब्रह्मण्यम ने की थी जिसके बेटे अब भारत के विदेश मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार NIA जांच के बाद पहलगाम पर भी इस तरह की कवायद करेगी.