in

‘युद्ध कोई रोमांटिक फिल्म नहीं…’ भारत-पाक सीजफायर को लेकर बोले पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे

Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बाद लोगों को लगने लगा था कि अब पाकिस्तान से युद्ध होगा. इसी बीच भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान से 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसी बीच पूर्व सेना प्रमुख का बयान सामने आया है.

यह युद्ध का युग नहीं : पूर्व सेना प्रमुख

युद्ध की चिंताओं के बीच नरवणे ने कह कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में आघात है. इनमें वह बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से गोलीबारी देखी है और रात के समय में वहां पर रहने वाले लोगों को भागना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को खो दिया है और यह दुख पीढ़ियों तक रहता है.

इसके अलावा पूर्व प्रमुख सेना ने बताया कि पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिऑर्डर (PTSD) नामक एक चीज होती है. यह उन लोगों को हो जाती जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कोई भयानक घटना देखी है और यह बीमारी 20 साल तक नहीं जाती है. कई दफा ऐसी घटनाओं को देखने के बाद साइकेट्रिस्ट की देखरेख में भी रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि युद्ध या हिंसा हमारी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए बल्कि आखिरी सहारा नहीं होना चाहिए. यही वजह है कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है. हालांकि, नासमझ लोगों की तरफ से हम पर युद्ध थोपा जा रहा है और हम इसको दूर करना चाहते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘भय बिनु होई न प्रीत…’ ऑपरेशन सिंदूर से पाक घुटने टेकने पर मजबूर : एयर मार्शल एके भारती

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ की कर्मचारी के परिवार को मिलेगा 62 लाख मुआवजा