
खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की एनिमेटर थीं चारु खंडाल
हाईकोर्ट ने कहा कि पैसा किसी के जान के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन मुआवजा मिलना चाहिए. अदालत ने कहा कि न्याय के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कम से कम जो किया जा सकता था, वह खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की एनिमेटर चारु खंडाल के परिवार को 62 लाख रुपये का मुआवजा देना था. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यह एक युवा महत्वाकांक्षी पेशेवर महिला की दिल दहला देने वाली घटना है, जो उस जीवन की हकदार नहीं थी, जो उसने दुर्घटना के बाद झेला.
पुरस्कार जीतने का जश्न मनाने के बाद घर लौटते समय हुआ था हादसा
मालूम हो कि अभिनेता खान की फिल्म ‘रा.वन’ के लिए वीएफएक्स पर काम करने वाली खंडाल की 2017 में मृत्यु हो गई. पांच साल पहले एक तेज रफ्तार कार की टक्कर के बाद उन्हें लकवा मार गया था. मार्च 2012 में उपनगरीय ओशिवारा में एक दुर्घटना में ग्रीवा रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद वह गर्दन से नीचे लकवाग्रस्त हो गई थीं. खंडाल 28 वर्ष की थीं, जब वह अपनी टीम द्वारा फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने का जश्न मनाने के बाद एक पार्टी से घर लौट रही थीं. पीठ ने चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया. दुर्घटना के बाद खंडाल के परिवार ने जून 2014 में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के समक्ष मुआवजे का दावा दायर किया था. कंपनी ने दावा किया कि न्यायाधिकरण ने गलत तरीके से मान लिया था कि महिला की मौत हादसे के कारण हुई होगी.