Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि शिक्षकों को छात्रों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना पैदा करनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले. योगी लखनऊ के एक स्कूल में ‘शिक्षक आभार’ समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए छात्रों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ पढ़ाना महत्वपूर्ण है. हर क्षेत्र में नई पीढ़ी विकसित भारत की नींव बनेगी.
नैतिक मूल्यों से जोड़ी जाए शिक्षा
आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा केवल अच्छे अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए. बल्कि इसे नैतिक मूल्यों से भी जोड़ा जाना चाहिए. छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘आदि योगी’ नाटक की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों को इतिहास, परंपरा और मूल्यों से जोड़ती हैं. उन्होंने इस प्रदर्शन को महाकुंभ की ओर बढ़ते भारत के सांस्कृतिक स्वरूप से जोड़ते हुए कहा कि हमारी पौराणिक कथाएं केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि जीवन मूल्यों को सिखाने का माध्यम हैं.