India-Pakistan Conflict : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना
(Indian Army) ने पाकिस्तान से पुरजोर बदला लिया और 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस दौरान भारतीय आर्मी ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके इंफ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद करने का काम किया. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी हमला करने की कोशिश की लेकिन उसको भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत अभी तक पाकिस्तानी सेना पर हावी है और उसके सभी मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भारत से आग्रह किया है.
भारत रुकता है तो हम तनाव कम करेंगे : डार
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने कहा कि अगर भारत हमले बंद कर देता है तो हम तनाव करने पर विचार करेंगे. इसी बीच इशाक डार ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने कोई हमला किया तो हम भी जवाब देंगे. डार ने पाकिस्तानी जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दिया था. पाक विदेश मंत्री ने कहा कि हमने जवाब इसलिए दिया क्योंकि हमारा धैर्य अपनी सीमा तक पहुंच गया था. भारत अगर यही तक रूक जाता है तो हम भी यही रुकने की कोशिश करेंगे.