Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार पर इस बात का दबाव बन गया था कि वह जल्द ही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दें. इसी बीच 7 मई की तड़के इंडियन आर्मी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर रात में पाकिस्तानी आतंकियों को मौत की नींद सुला दी. भारतीय सेना ने 9 ठिकानों पर जमकर मिसाइल से हमला किया और इस दौरान आंतकियों के इंस्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से तबाह कर दिया. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे वीर योद्धाओं को नमन करता हूं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने ऐसी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने वजूद के लिए संघर्ष करता हूं दिखाई देगा.
पाकिस्तान पर किया कड़ा प्रहार : CM
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है. आपको बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी की तरफ से भारतीय पर्यटकों के साथ बर्बरता की गई और उसके बाद से ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भारत की तीनों सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की वर्तमान ऐसी स्थिति बन गई है कि वह पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है