New Pope Robert Prevost : वेटिकन सिटी को अपना नया पोप मिल गया है. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद से ही हर किसी की आंखे इसपर टिकीं हुई थी कि कौन बनेगा नया पोप. हालांकि, अब इसे लेकर इंतजार खत्म हो गया है. आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार कैथोलिक चर्च अपने आध्यात्मिक गुरू के तौर पर एक अमेरिकी को चुना है,उनका नाम है रॉबर्ट प्रीवोस्ट. इसका एलान सेंट पीटर के स्क्वेयर में सीनियर कार्डिनल्स ने किया और यह भी बताया कि उन्हें पोप लियो XIV के नाम से जाना जाएगा.
अभिवादन को किया स्वीकार
सिस्टिन चैपल की चिमनी से जब सफेद धुआं निकला जिसके 70 मिनट के बाद ये कहा जाने लगा कि 135 कार्डिनल्स का सम्मेलन एक फैसले पर पहुंच गया है और उसे नया पोप मिल गया है. इसके बाद नए आध्यात्मिक नेता पोप सेंट पीटर बेसिलिका लोगों के सामने आए और लोगों के अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच वह अपने पहले संबोधन में भावुक होते हुए पोप लियो XIV ने शांति की बात कही.