
25 मिनट तक मिसाइल से किया हमला
भारतीय राजदूत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दुनिया में आतंकवादियों को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. विनय क्वात्रा ने कहा कि 22 अप्रैल को हुई घटना जघन्य आतंकवादी थी और उन्होंने जोर देकर बताया कि किसी भी आतंकी घटना को सिर उठाने की इजाजत नहीं है. बता दें कि 22 अप्रैल की घटना के बाद भारत ने 7 मई की तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया और पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों पर करीब 25 मिनट तक मिसाइल दागी गई. जहां पर आतंकियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से नेस्तानाबूत कर दिया. राजदूत ने आगे कहा कि हमने इन आतंकियों की फैक्ट्रियां और एकीकृत सुविधाओं को तबाह करने का काम किया है. साथ ही यह कहना किसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है कि आतंकियों को खुली छूट दी जाए और वह दुनिया के किसी भी हिस्से में स्थित क्यों न हो.