
क्या है भारत का ऑपरेशन सिंदूर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभियान था, जिसके तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए गए. इन ठिकानों में बहावलपुर, मुरिदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, रावलाकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी और चकवाल शामिल थे, जो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. भारतीय सेना के बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए.