Operation Sindoor: भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों से लैस SCALP क्रूज मिसाइलों और HAMMER प्रिसिजन-गाइडेड बमों का उपयोग किया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. आइए, इन हथियारों की कीमत और उनकी खासियतों पर नजर डालते हैं.क्या है भारत का ऑपरेशन सिंदूर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभियान था, जिसके तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए गए. इन ठिकानों में बहावलपुर, मुरिदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, रावलाकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी और चकवाल शामिल थे, जो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. भारतीय सेना के बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए.



