
क्या हुआ प्रेस ब्रीफिंग के दौरान?
आपको बता दें कि प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत भारत पर हुए साल 2001 में हुए संसद हमले से लेकर 2008 के मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले, पुलवामा, उरी समेत पहलगाम में हुए हमले के बाद से लिए बदले की वीडियो दिखाई गई है.
विक्रम मिस्री ने साझा की जानकारी
गौरतलब है कि इस दौरान विक्रम मिस्री ने जानकारी देते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायराना था. जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिश की गई. सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश भी की गई. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के आतंकवादियों से जुड़े होने के सच को भी उजागर किया है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवादियों के शरण देने वाला देश बना हुआ है.