in ,

UNSC बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई कड़ी फटकार, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर भी पूछे सवाल

UNSC Meeting On Pahalgam Attack: UNSC में पाकिस्तान ने बेशक भारत को गलत ठहराने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके उसकी एक नहीं चली.

पाकिस्तान से पूछे गए बड़े सवाल

UNSC में पाकिस्तान ने बेशक भारत को गलत ठहराने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके उसकी एक नहीं चली. इस गैर-आधिकारिक बैठक में पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सवाल किए गए, इसके बाद पाकिस्तान को जमकर फटकारा गया. UNSC की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. इस के साथ ही पाकिस्तान को जवाबदेही सुनिश्चित करने की नसीहत भी दी गई. बैठक में कुछ सदस्य देशों ने पर्यटकों पर उनका धर्म पूछकर गोली मारने की बात भी उठाई.

दोनों देश संयम बरतें

पाकिस्तान एक तरफ लगातार भारत की सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की कसम खा चुका है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए UNSC ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. इसके साथ ही आपसी संवाद के जरिए मुद्दे को सुलझाने की बात कही है. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान ने UNSC से इस बैठक को आयोजित करने की अपील की थी. मई में UNSC को ग्रीस हेड कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान को इस मीटिंग के बाद जिस तरह के परिणाम की उम्मीदें थी, वैसा नहीं हुआ है. ये जाहिर तौर पर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब-जब लड़ा, तब-तब हारा! भारत-पाक युद्धों में कितना टिक सकी पाकिस्तानी सेना ?

समुद्री सुरक्षा को मिली नई धार: DRDO और नौसेना ने स्वदेशी MIGM माइन का किया सफल परीक्षण