**EDS: GRAB VIA PTI VIDEOS** Karnal: Pahalgam terror attack victim Lt Vinay Narwal's wife Himanshi with BJP MLA Jagmohan Anand during a blood donation camp organised on her husband's birth anniversary, in Karnal, Thursday, May 1, 2025. (PTI Photo) (PTI05_01_2025_000101B)
in

Pahalgam : ‘हम कश्मीरियों के खिलाफ…’ विनय नरवाल के बर्थडे पर पत्नी हिमांशी ने मांगा इंसाफ

Pahalgam Attack : पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज जन्मदिन है और इस मौके पर उनके घरवालों ने ब्लड डोनेट शिविर आयोजित किया.

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निहत्थे पर्यटकों के मारे जाने के बाद से देश भर में गुस्साए हैं. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने सेना को छूट दे दी है कि अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकती है. इसी बीच हमले में मारे गए भारतीय सेना के दिवंगत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) के जन्मदिन पर उनकी पत्नी हिमांशी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ जाएं. हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति. भले ही हम न्याय चाहते हैं. हरियाणा के करनाल में मीडिया से बात करते हुए हिमांशी नरवाल ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की लोगों से अपील की है.

रक्तदान शिविर लगाया गया

बता दें कि एक मई को विनय नरवाल को जन्मदिन है और इस मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर हिमांशी ने भी अपना ब्लड डोनेट किया और लोगों से शांति की अपील की. परिवार के सदस्यों ने पहले ही इस दिन पर कुछ खास करने के लिए इंतजाम किए थे और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में बता दिया था. लेकिन विनय के मारे जाने के बाद सब कुछ बदल गया. लेकिन इस जन्मदिन पर लोगों की मदद करने का प्लान बनाया गया और थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया. इसी बीच विनय के दादा हवा सिंह, पिता राजेश नरवाल और माता आशा ने शहीद का दर्जा देने की मांग की है. राजेश नरवाल ने कहा कि सरकार इसके बारे में सोचे, अगर अधिकार बनता है तो मिलना चाहिए.

मिलना चाहिए शहीद का दर्जा

इसके अलावा राजेश नरवाल ने कहा कि केंद्र की तरफ से जो भी फंड मिलेगा उसको हम उस संस्था को दे देंगे जिसका नाम सरकार विनय के नाम पर रखेगी. उन्होंने कहा कि वह एक रुपये भी अपने घर में नहीं रखना चाहते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stock Market Today : आज भी जारी है मार्केट में तेजी, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयरों में तूफानी तेजी

सरकार के साथ है पूरी फिल्म इंडस्ट्री, Riteish Deshmukh ने पहलगाम हमले पर कही बड़ी बात