in

Share Market : निवेशकों की मौज, शेयर बाजार में शानदार उछाल; रिलायंस ने दिखाया दम

Share Market Update: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत अच्छी और ये अंत तक चली. जहां एक तरफ सेसेंक्स 1005 तो वहीं, निफ्टा 272 अंक चढ़ा है.

Share Market UpdateShare Market Update: भारतीय शेयर बाजार में हरियाली बनी हुई है. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार के दिन बाजार ने अच्छी शुरुआत की है. जितनी अच्छी शुरुआत हुई थी उससे अच्छे अंक के साथ ही मार्केट बंद हुआ. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ शुरुआत की थी और मार्केट क्लोज होने पर ये 1000 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 272 अंक उछाल के साथ बंद हुआ.

जारी रही मार्केट में तेजी

सेंसेक्स ने पिछले बंद 79,212.53 के मुकाबले आज उछलकर 79,343.63 के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया और फिर उछाल के साथ इसकी रफ्तार बढ़ती चली गई. मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स 1005.84 अंक के बढ़त के साथ 80,218.37 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, दूसकी ओर Nifty ने भी अपनी तेजी बरकरार रखी और अपने पिछले बंद 24,039.35 के लेवल से उछलकर 24,070.25 पर खुलने के बाद क्लोज होते हुए इसका आंकड़ा 289.15 अंक से बढ़कर 24,328.50 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने अपना दम दिखाया और बाजार में शानदार उछाल के साथ डटे रहें.

रिलायंस ने की शानदार कमाई

वहीं आज का दिन बाजार में रिलायंस के लिए शानदार कमाई का मौका बना. जब से मार्केट खुले थे तब से ही इसके शेयर आसमान छू रहे थे. Q4 में शानदार परिणाम का एलान करने के बाद से रिलायंस के शेयर ने आज 1340 रुपये के साथ अपनी शुरुआत हुई. इसके बाद से इसमें लगातार तेजी देखी गई और कारोबार के दौरान ये 1374.60 रुपये तक पहुंचा. हालांकि, कुछ समय बाद ही ये 5.27 प्रतिशत की तूफानी तेजी लेकर 1368.50 रुपये पर क्लोज हुआ.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pahalgam Attack पहलगाम आतंकी हमले पर साउथ अफ्रीका ने दिखाई एकजुटता, कहा- टेररिस्टों का कायराना हमला

इजरायल ने गाजा पर किया हमला, मारे गए 27 फिलिस्तीनी, भोजन-दवा जैसी जरूरी चीजें मिलनी बंद