
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा – “अमेरिका भारत के साथ”
अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह हमला पूरी दुनिया को आतंकवाद के खतरे की याद दिलाता है. काश पटेल ने अपने बयान में सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में अमेरिका भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. उन्होंने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए एकजुट होकर लड़ने का संदेश दिया.