PM Modi Returned From Saudi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सऊदी अरब के दौरे को छोटा कर दिल्ली वापस लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ बैठक कर पहलगाम अटैक को लेकर निर्देख दिए हैं. वहीं, कुछ देर बाद वह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस मामले पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
मंगलवार को लिया था जायजा
यहां आपको बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने सऊदी के दौरे के बीच ही कश्मीर में हुए आतंकी हमले की स्थिति का जायजा गृह मंत्रालय की ओर से लिया था. वहीं, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पीएम की आतंकी हमलों को लेकर चर्ची भी हुई. वहीं, अपने दौरे के बीच पीएम ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को छोटा कर मंगलवार रात को दिल्ली लौटने का फैसला किया.
26 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से सबसे ज्यादा पर्यटक थे. इस हमले को साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.