in ,

‘जेल भेज दो, हिटलर है वो…’ डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरी अमेरिकी जनता

Donald Trump Against Protest : देश में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं और उनकी नीतियों का विरोध कर रहे हैं. साथ ही अमेरिकी जनता ने इस आंदोलन को अहिंसक बताया है.

Donald Trump Against Protest : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की नीतियों का विरोध करने के लिए जनता एक फिर सड़कों पर उतर आई है. भारी संख्या में व्हाइट हाउस (White House) पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया है और देश के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका में कोई किंग नहीं और तानाशाही का विरोध करो जैसे नारे लगाकर अपने हाथों में बैनरों को हवा में लहराकर प्रतिरोध जताया है. बात यह तक नहीं है प्रदर्शनकारियों ने इस प्रोटेस्ट को 50501 नाम दिया है जिसका मतलब है कि 50 विरोध प्रदर्शन, 50 राज्यो में 1 आंदोलन है. इस दौरान लोगों ने पूरी दुनिया पर ट्रंप टैरिफ और सरकारी नौकरियों में लोगों को निकालने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

 

लोगों ने अपना विरोध को बताया अहिंसक

ट्रंप प्रशासन के खिलाफ यह दूसरा दौर है जब लोग इतनी भारी संख्या में सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन पर नागरिक और कानून के राज को कुचलने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने व्हाइट हाउस के अलावा टेस्ला शोरूम का भी घेराव किया है. वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध करने के लिए व्हाइट हाउस के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने ‘शर्म करो’ जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका मकसद ट्रंप प्रशासन से देश को लोकतंत्र की रक्षा करना है. उन्होंने इस विरोध अंहिसक बताया और इस आंदोलन में कई राजनीतिक दलों की शामिल होने की भी बात कही जा रही है. वहीं, विरोध करने वाले लोगों ने अल सल्वाडोर से निर्वासित हुए लोगों की वापसी की मांग की है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu: रामबन में भारी बारिश से तबाही, तीन की मौत

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो लोगों से 77.61 लाख ठगे, 6 के खिलाफ केस, गिरफ्तारी के लिए दबिश