Indo-Pak Relations: पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर एक बार फिर अपने बड़बोले और नफरत भरे बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक वायरल वीडियो में उन्होंने भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा था कि पाकिस्तान और भारत दो अलग-अलग राष्ट्र हैं जो धर्म, संस्कृति, सोच और महत्वाकांक्षाओं में एक-दूसरे से पूरी तरह भिन्न हैं. उन्होंने प्रवासी पाकिस्तानियों से अपील की थी कि वे अपने बच्चों को यह बताएं कि पाकिस्तान का निर्माण ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ के आधार पर हुआ. इस बयान की व्यापक आलोचना होने के बाद भी मुनीर ने एक और भड़काऊ बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारतीय सेना को निशाना बनाया और बलूचिस्तान को लेकर विवादित टिप्पणी की.भारतीय सेना पर तंज, बलूचिस्तान को बताया ‘माथे का झूमर’
जनरल मुनीर ने पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों पर बोलते हुए भारतीय सेना को आड़े हाथों लिया. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि आतंकी हमसे हमारी पहचान छीन लेंगे. मैं उन्हें साफ कहता हूं कि कान खोलकर सुन लें, पाकिस्तान एक महान देश है और हमारी सेना भी महान है. जब 13 लाख की भारतीय सेना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकी, हमें मिटा नहीं सकी, तो ये आतंकी हमारा क्या करेंगे?”
उन्होंने बलूचिस्तान का जिक्र करते हुए इसे ‘पाकिस्तान के माथे का झूमर’ बताया और वहां सक्रिय विद्रोहियों को चेतावनी दी. मुनीर ने कहा, “तुम 1500 बंदे कहोगे कि बलूचिस्तान को ले जाएंगे? तुम्हारी अगली 10 पुश्तें भी इसे नहीं ले जा सकतीं. इंशा अल्लाह इन आतंकवादियों का जल्द सफाया होगा.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसे लेकर पाकिस्तान के भीतर और बाहर आलोचना भी हो रही है.



