in ,

UP: सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय, पर्यावरण की नई चुनौतियों से निपटेगा बोर्ड

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय खोले जाएंगे. जबकि मंडल स्तर पर क्षेत्रीय कार्यालय बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पुनर्गठन किया जाना जरूरी है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय खोले जाएंगे. जबकि मंडल स्तर पर क्षेत्रीय कार्यालय बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पुनर्गठन किया जाना जरूरी है. कहा कि नए दौर की पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने को बोर्ड को सक्षम बनाया जाएगा. लाल, नारंगी तथा हरी श्रेणी के लिए अनापत्ति आवेदन का निस्तारण 120 दिन से घटाकर क्रमशः 40, 25 और 10 दिनों में करने का प्रयास होगा.

उन्होंने कहा है कि 1995 में गठन के बाद से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गतिविधियों, क्षेत्र, कार्यप्रकृति में व्यापक परिवर्तन आ चुका है. बदलते समय की आवश्यकताओं के दृष्टिगत इनमें बदलाव किया जाना चाहिए. बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 75 ज़िलों में 28 क्षेत्रीय कार्यालय हैं. इन्हें 18 मंडलों पर पुनर्गठित किया जाए, साथ ही प्रत्येक जनपद में एक-एक कार्यालय स्थापित किया जाए.

उन्होंने कहा कि जिन मंडलों में औद्योगिक गतिविधियां अधिक हैं, वहां एक से अधिक क्षेत्रीय कार्यालय बनाये जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नए दौर की पर्यावरणीय चुनौतियों के समुचित समाधान के लिए बोर्ड में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हैजार्ड्स वेस्ट, ई-वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सेल का गठन किया जाए.

उद्योगों से संबंधित अनापत्ति आवेदन का कम समय में हो निस्तारण

इसी प्रकार लोक शिकायत निवारण हेतु अनुसंधान एवं विकास संबंधी अध्ययन हेतु, पर्यावरणीय जन-जागरूकता तथा प्रकाशन हेतु आईटी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग हेतु विशेष यूनिट का गठन भी किया जाना चाहिए. बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्योगों से संबंधित अनापत्ति आवेदन (सीटीओ/सीटीई) निस्तारण के समय को और कम करने की जरूरत पर बल दिया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘क्या मुस्लिम लोग हिंदू ट्रस्ट का हिस्सा होंगे’, वक्फ मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा

यह ऑक्सीजन में जहर मिलाने जैसा: संगीत में AI के दुरुपयोग पर ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान ने जताई चिंता