in ,

उत्तर प्रदेश में हड़कंप, 10-15 जिलों और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को आए बम धमकी भरे ई-मेल

UP Bomb Threat: सोमवार रात को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा, वरना राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.”

UP Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पतों पर बम धमकी भरे ई-मेल मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इन घटनाओं के बाद पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है, और कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

राम मंदिर ट्रस्ट को धमकी: “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”

सोमवार रात को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा, वरना राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.” इस ई-मेल के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. ट्रस्ट की शिकायत पर अयोध्या के साइबर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है, और साइबर सेल मामले की गहन जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यह ई-मेल तमिलनाडु से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी भाषा में भेजा गया है.

धमकी के बाद अयोध्या में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी मिली हो. इससे पहले सितंबर 2024 में भी इसी तरह की धमकी मिली थी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेशनल हेराल्ड केस, चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस करेगी ईडी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन

World Voice Day : मधुर आवाज के लिए समर्पित 16 अप्रैल, जानें क्यों मनाया जाता है ये खास दिन