in ,

क्या यमन पर नहीं रुकेगा अमेरिका का हमला? हवाई हमले में 6 लोगों की मौत

US Airstrikes Houthi Rebels : अमेरिकी की तरफ से बीते एक महीने से यमन पर हवाई हमले जारी हैं. इसी बीच हूती स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ा जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि अब तक 120 लोगों की मौत हो गई है.

US Airstrikes Houthi Rebels : यमन की राजधानी सना में अमेरिका कहर बनकर टूट पड़ा है और हर रोज वहां पर एयरस्ट्राइक कर रहा है. इसी कड़ी में हूती विद्रोहियों ने सोमवार को कहा कि सना में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 6 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए हैं. यमन में अमेरिका की तरफ से यह कार्रवाई बीते एक महीने से जारी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के नेतृत्व में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों के तीव्र अभियान लाल सागर में इजराइली व्यापारिक हमले को लेकर किया गया है.

फुटेज में दिखा US का कहर

वहीं, हूती स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 120 लोग मारे गए हैं. दूसरी तरफ हूतियों के अल-मसीरा सैटेलाइट द्वारा प्रासिरत एक फुटेज में देखा गया है कि कुछ दमकलकर्मियों को एक भड़की हुई आग पर पानी छिड़क रहा है और फायर ब्रिगेज उस आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं जिस पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं. इसके अलावा वीडियो में बचावकर्मियों का एक जत्था घायल व्यक्ति को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं. इसी बीच विद्रोहियों ने दावा किया कि वह राजधानी सना के बानी मातर पड़ोस में एक सिरेमिक फैक्ट्री थी जो हवाई हमले में जलकर खाक हो गई. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने इन हमलों को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके ये विचार आज भी देते हैं प्रेरणा, बदल देंगे आपकी सोच

आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, अंबेडकर जयंती के चलते नहीं होगा कारोबार