Share Market Holiday : बीते समय से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से देशों पर भारी टैरिफ लगाना है. हालांकि, कोविड महामारी के बाद से पहली बार इतना बुरा हाल हुआ है. मार्केट में जब सबकुछ सही चल रहा था तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरे दुनिया के बाजार में हाहाकार मचा दी है. इस कड़ी में आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे देश में आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. इसके साथ ही कई सेक्टरों में छुट्टी का एलान किया गया है.इस हफ्ते 3 दिन ही खुलेंगे बाजार
यहां बता दें कि स्टॉक मार्केट की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 14 अप्रैल यानी आज डॉ आंबेडकर जयंती की वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे. वहीं, आज शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोडंग, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में कारोबार नहीं की जाएगी. वहीं, आपको बता दें कि इस हफ्ते निवेशक केवल तीन दिन ही ट्रेडिंग कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आज आंबेडकर जयंती की वजह से और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार क्लोज रहने वाले हैं. इसके साथ हर हफ्ते शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहते हैं. वहीं, इस हफ्ते सिर्फ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही बाजार खुले रहेंगे.



