in ,

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके ये विचार आज भी देते हैं प्रेरणा, बदल देंगे आपकी सोच

Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary : महान विचारक, संविधान के निर्माता और समाज को नई दिशा देने वाले भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती मनाई जा रही है.

Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary : महान विचारक, संविधान के निर्माता और समाज सुधारक के रूप में काम करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई था. भीमराव का जन्म उस जाति में हुआ था जहां उस समय के लोग उसे अछूत मानते थे. उनको बचपन से ही भेदभाव और अपमान का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में उन्होंने अपने ज्ञान के जरिए देश के लिए कई महान काम किए. ऐसे में उनके कुछ प्रेरणादायक विचार हैं, जो आज भी समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रेरणा देते हैं.

शिक्षा की ताकत

“शिक्षा का अस्त्र हर इंसान को सशक्त बनाता है. जो पढ़ता है, वह अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकता है.”

जाति व्यवस्था पर प्रहार

“जात-पात इंसान की सोच की बीमारी है. जब तक इसे हटाया नहीं जाएगा, समाज कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगा.”

स्वतंत्रता का सही मतलब

“अगर किसी को गलत और सही में फर्क करने की आजादी नहीं है, तो वह आजादी अधूरी है.”

समानता का पैमाना

“वही समाज आगे बढ़ता है जो अपने सबसे कमजोर व्यक्ति को भी ऊपर उठाता है.”

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ambedkar Jayanti 2025 : बाबासाहेब को हर साल 14 अप्रैल को क्यों किया जाता है याद?

क्या यमन पर नहीं रुकेगा अमेरिका का हमला? हवाई हमले में 6 लोगों की मौत