आज के समय में डॉ अंबेडकर क्यों जरूरी हैं?
आज भी हमारे समाज में जाति, गरीबी और असमानता जैसी समस्याएं हैं. डॉ अंबेडकर का सपना था एक ऐसा भारत, जहां हर व्यक्ति को सम्मान, अवसर और न्याय बराबरी से मिले. उन्होंने माना कि लोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट देना नहीं, बल्कि हर इंसान को समान अधिकार देना है – चाहे वह अमीर हो या गरीब, महिला हो या दलित. उनकी सोच आज भी उतनी ही जरूरी है, जितनी आजादी के समय थी.