India Highest Paid Actor: बॉलीवुड और साउथ में कई ऐसे एक्टर हैं जो एक्टिंग और कमाई दोनों ही मामलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन साउथ के धाकड़ एक्टर रजनीकांत ने कई बड़े फिल्मी सितारों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. साल 2023 में उन्होंने 210 करोड़ रुपये की कमाई कर हाईएस्ट पेड एक्टर का खिताब जीता है. हालांकि, उन्हें 90 के दशक के आखिरी दौर और साल 2000 के दशक की शुरुआत में डाउन फॉल का सामना करना पड़ा था.
कई परेशानियों का करना पड़ा सामना
बीते कुछ दिनों में एक्टर मंदी के दौर से भी गुजरा था. कई लोगों का मानना था कि उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने की वजह से उनका स्टारडम कम हो गया था. लेकिन 50 के दशक में ‘चंद्रमुखी’ और ‘एंथिरन’ में शानदार एक्टिंग के जरिए उन्हें दूसरा मौका मिला. वहीं, साल 2010 के दशक के अंत में फिर से रजनीकांत ने वापसी की. उनकी फिल्मों ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. उन्होंने कई दिग्गज स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
72 की उम्र में रजनीकांत ने दी बड़े एक्टर्स को टक्कर
यहां आपको बता दें कि साल 2023 में उन्होंने 72 साल की उम्र में नेल्सन दिलीपकुमार की जेलर में काम किया. यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई. फिल्म में करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए 110 करोड़ रुपये लिए थे. लेकिन इतनी ज्यादा सफल रही कि फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिथी मारन ने रजनीकांत को 100 करोड़ रुपये का बोनस दिया. एक ही फिल्म से 210 करोड़ रुपये की कमाई ने रजनीकांत को शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे सितारों को पछाड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर बनने में मदद की.