in ,

आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली, सपा सांसद के बयान पर विवाद, पुलिस से तनातनी

Agra: करणी सेना के कार्यकर्ता आगरा शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे.

Agra: राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली को लेकर आगरा में तनाव का माहौल रहा. यह रैली समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के संसद में दिए गए विवादास्पद बयान के विरोध में निकाली गई थी. रैली के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

रैली समाप्त होने के बाद आगरा के एत्मादपुर चौराहे पर पुलिस ने करणी सेना के काफिले को रोक लिया. करणी सेना के कार्यकर्ता आगरा शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक सरकारी बस के सामने बैठकर विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी की स्थिति बन गई. पुलिस ने काफिले को इटावा और फिरोजाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया.

 

सपा सांसद का पलटवार, बीजेपी पर लगाए आरोप

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “यह सब बीजेपी करवा रही है. हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं। ये वही लोग हैं जो अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री न रहने के बाद उनके घर की सफाई कराते हैं और एक नेता के जाने के बाद मंदिर की धुलाई करते हैं.”

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK और KKR के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में पुलिस ने पांच लाख के इनामी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया