
अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की थी राणा की याचिका
राणा, जो लंबे समय से अमेरिका में हिरासत में था, इसको भारत लाने के लिए NIA और भारतीय अधिकारियों ने कई सालों तक कूटनीतिक और कानूनी प्रयास किए. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी प्रत्यर्पण याचिका खारिज होने के बाद यह संभव हो सका. राणा को 2008 के मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने का आरोपी माना जाता है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. इस हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था, और राणा पर डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है.