
CSK VS KKR: पिच रिपोर्ट
ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन इस सीजन इस पिच पर स्पिनरों को कोई खास सहायता प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन फिर भी यहां आज के मुकाबले में स्पिनरों का दबदबा नजर आ सकता है. वहीं बात करें केकेआर की तो वह भी एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ उतर सकती है. केकेआर में स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली को प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं. यहां चेज करने वाली टीम के सामने औसत स्कोर 164 रहता है. बात करें मौजूदा सीजन की तो आमतौर पर यहां चेज करना मुश्किल रहा है. 180 रन का स्कोर भी आरसीबी और दिल्ली के मैच में यहां डिफेंड हो गया था.