CSK VS KKR: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें वैसे कागजों में तो काफी मजबूत हैं लेकिन इस सीजन में अब तक चेन्नई की हालत काफी खराब रही है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई इस साल 9वें पायदान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की हालत खराब रही है. लेकिन अब कप्तानी की बागडोर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होगी. आज दोनों के टीमों कोलकाता और चेन्नई के बीच एक बड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए देखते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड.CSK VS KKR: पिच रिपोर्ट
ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन इस सीजन इस पिच पर स्पिनरों को कोई खास सहायता प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन फिर भी यहां आज के मुकाबले में स्पिनरों का दबदबा नजर आ सकता है. वहीं बात करें केकेआर की तो वह भी एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ उतर सकती है. केकेआर में स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली को प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं. यहां चेज करने वाली टीम के सामने औसत स्कोर 164 रहता है. बात करें मौजूदा सीजन की तो आमतौर पर यहां चेज करना मुश्किल रहा है. 180 रन का स्कोर भी आरसीबी और दिल्ली के मैच में यहां डिफेंड हो गया था.



