
पटना में पुलिस ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और पानी की बौछार छोड़ी. कन्हैया के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोका तो कांग्रेसी उग्र हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कई कांग्रेसी घायल हो गए. पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया है.
नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- हर सरकार युवाओं को छल रही
हजारों कांग्रेसी नीतीश कुमार से राज्य के युवाओं के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी चरम पर है. बिहार में कई सरकारें आईं, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के वादे पूरे नहीं हुए. इसीलिए पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर अब सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी नहीं चलेगी. सीएम को इसका जवाब देना ही होगा.