in

ट्रंप की तरफ से फिर मिलेगा झटका, फार्मा कंपनियां पर भी लगेगा टैरिफ; भारत पर दिखेगा असर

Tariff : एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर बड़ा एलान करने वाले हैं. फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाया जाएगा.

भारत और अमेरिका के बीच फार्मा में कारोबार

आपको बता दें कि भारत के कुल अमेरिकी निर्यात में फार्मा का 11 प्रतिशत हिस्सा है और सालाना करीब 76,000 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद अमेरिका को निर्यात किया जाता है. गौरतलब है कि भारत की फार्मा कंपनियों में से Gland Pharma में कुल आय का 50 प्रतिशत का हिस्सा अमेरिका से, अरबिंदो फार्मा से 48 फीसदी, डॉ. रेडीज लैब 47 फीसदी, जायडस लाइफ 46 फीसदी, ल्यूपिन 37 प्रतिशत, सन फार्मा 32 प्रतिशत, सिप्ला 29 फीसदी और टोरेंट फार्मा 9 प्रतिशत कमाई करती है.

भारत को मजबूती

गौरतलब है कि ये आंकड़े बताते हैं कि भारत की फार्मा कंपनियों का अमेरिका पर निर्भर रहना उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती देता है. वहीं, इस कड़ी में ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया, जिसपर चीन का टारिफ बढ़कप 104 प्रतिशत हो गया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज आएगा MPC के नतीजे, रेपो रेट में हो सकती है कटौती

Share Market : लगातार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है मार्केट, खुलते ही 400 अंक फिसला सेंसेक्स