in

Share Market : लगातार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है मार्केट, खुलते ही 400 अंक फिसला सेंसेक्स

Share Market Today : मंगलवार को आई शेयर बाजार में अब तेजी पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. इस दौरान हफ्ते के तीसरे दिन निफ्टा और सेंसेक्स रोड जोन में कारोबार करते नजर आए.

Share Market Today : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओर से लगाए गए टैरिफ का असर दुनियाभर के देशों में दिखाई दे रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में मंगलवार को आई तेजी पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. इस दौरान हफ्ते के तीसरे दिन निफ्टा और सेंसेक्स रोड जोन में कारोबार करते नजर आए. BSE Sensex को खुलते ही 440 अंक तक फिसल गए. वहीं, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटा है.

रेड जोन में कारोबार की शुरुआत

हफ्ते के तीसरे दिन यानी 9 अप्रैल को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत रेड जोन में हुआ. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,227.08 की तुलना में गिरकर 74,103 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 440 अंक से ज्यादा फिसलकर 73,700 के लेवल पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और NSE Nifty अपने पिछले बंद 22,535.85 के लेवल से फिसलकर 22,460.30 पर खुला और कुछ ही देर में ये भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 22,357 तक फिसल गया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की तरफ से फिर मिलेगा झटका, फार्मा कंपनियां पर भी लगेगा टैरिफ; भारत पर दिखेगा असर

इस एक्ट्रेस के साथ नजर आए सोहेल खान, तलाक के बाद सोहेल खान को मिला दुख का सहारा!