RBI MPC Results : RBI की MPC यानी मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की तीन दिनों की बैठक सोमवार से शुरू हुई थी जिसके नतीजे आज आने वाले हैं. इसके लिए आज RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा 10 बजे लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि रेपो रेटको लेकर बड़ा एलान किया जा सकता है. इसमें 25 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो होम लोन समेत सभी तरह के लोन की किस्त में आम जनता को राहत मिलेगी.
साल 2026 की यह पहली बैठक
ये साल 2026 की पहली बैठक है. ऐसे में जहां एक तरफ ट्रंप के टैरिफ से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि RBI रेपो रेट में कटौती कर सकता है. बता दें कि केंद्रीय बैंक हर दो महीने में मौद्रिक समिति की बैठक करता है. इस बार इसकी शुरुआत 7 अप्रैल यानी सोमवार से की गई थी जिसके नतीजे आज आएंगे.
रेपो रेट में कटौती
बैंक ऑफ अमेरिका (BOFA) ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय बैंक लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करते हुए बड़ी राहत दे सकते हैं. इसमें कहा गया है कि Repo Rate में 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है, हालांकि अब बस कुछ देर का इंतजार है, जब RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा इस पर तस्वीर साफ करेंगे और पता चलेगा कि आपके Loan EMI पर क्या असर होगा.