in

Post Office से हर महीने कमाएं इतने रुपए, भविष्य सुरक्षित

भविष्य में अगर आप हर महीने इनकम कमाने का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए सुनहरा मौका साबित होगी. इससे आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा.

मंथली इनकम स्कीम में हर महीने 5550 रुपये का निश्चित ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम लोगों के जीवन को सुगम बनाने का काम कर रही है. इस स्कीम में लोगों को एकमुश्त निवेश करना होता है. ब्याज की रकम हर महीने आपके अकाउंट में ट्रांसफर होती रहती है. सबसे खास बात यह है कि आप मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं. आप अधिकतम 9 लाख तक निवेश कर सकते हैं. अगर आपने किसी वजह से ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया है तो आप अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों को जोड़ा जा सकता है.

मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज

फिलहाल मंथली इनकम स्कीम के भुगतान पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 5 साल के लिए होती है.अगर भविष्य में कोई दिक्कत आती है तो आप अकाउंट बंद करके सारा पैसा निकाल सकते हैं. मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए.अगर आप इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में 9 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको हर माह 5550 रुपये का तय ब्याज मिलेगा. इतना ही नहीं 5 साल पूरे होते ही आपका निवेश अकाउंट में आ जाएगा. इस हिसाब से आपको पांच साल में 3.30 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज मिल जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CM योगी की मेहनत का असर, DBT और डिजिटल पेमेंट में अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश