
खुदरा ग्राहकों की जेब पर नहीं पडे़गा असर
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. लेकिन अगर आप खुदरा ग्राहक हैं तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों के ऊपर ये शुल्क लगाया गया है. इसका सीधा ग्राहकों पर असर नहीं पड़ेगा. पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आज उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी.
मंत्रालय के नोटिफिकेशन में क्या कहा गया
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के प्राइस की बात करें तो यह 94.77 रुपए प्रति लीटर है. मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1944 की धारा 5A और वित्त अधिनियम, 2002 की धारा 147 के तहत केंद्र सरकार द्वारा जनहित में शुल्क बढ़ाया गया है.