in ,

Muskan Rastogi: प्रेग्नेंट है जेल में कैद मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Muskan Rastogi: मर्डर के बाद बेरहमी से सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए और फिर प्रेमी साहिल और मुस्कान दोनों ने मिलकर पकड़े जाने के डर से उसके टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसके ऊपर से सीमेंट डाल दिया था.

प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने का ये मामला बेहद चर्चाओं में रहा था. इसको लेकर कई दिनों तक सुर्खियां रहीं. मर्डर के बाद बेरहमी से सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए और फिर प्रेमी साहिल और मुस्कान दोनों ने मिलकर पकड़े जाने के डर से उसके टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसके ऊपर से सीमेंट डाल दिया था. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद दोनों को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

नानी के पास रहती है 6 साल की मासूस बेटी

गौर करने वाली बात ये है कि सौरभ-मु्स्कान की 6 वर्ष की एक बेटी भी है. जो इस समय अपनी नानी के साथ रह रही है. लेकिन सौरभ का परिवार लगातार मांग कर रहा है कि वह अपने बेटे को खो चुके हैं. कम से कम उसके अंश के रूप में उसकी बेटी को हमें सौंप दिया जाए. वहीं मुस्कान की मां कहती हैं कि उनका धेवती के साथ भावनात्मक स्नेह है. छह साल के दौरान ज्यादातर वह उनके साथ ही रही है. हालांकि सौरभ के भाई का कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. माता पिता से दूर हो चुकी मुस्कान की बेटी की परवरिश को लेकर अब कहीं दोनों परिवारों के बीच ही कानूनी लड़ाई न छिड़ जाए.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे अपने बच्चे पर गर्व…’ अनंत की 170 KM यात्रा पर बोलीं नीता अंबानी; पत्नी भी हुईं भावुक

पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ा ऐलान, उत्पाद शुल्क में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी