
प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने का ये मामला बेहद चर्चाओं में रहा था. इसको लेकर कई दिनों तक सुर्खियां रहीं. मर्डर के बाद बेरहमी से सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए और फिर प्रेमी साहिल और मुस्कान दोनों ने मिलकर पकड़े जाने के डर से उसके टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसके ऊपर से सीमेंट डाल दिया था. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद दोनों को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
नानी के पास रहती है 6 साल की मासूस बेटी
गौर करने वाली बात ये है कि सौरभ-मु्स्कान की 6 वर्ष की एक बेटी भी है. जो इस समय अपनी नानी के साथ रह रही है. लेकिन सौरभ का परिवार लगातार मांग कर रहा है कि वह अपने बेटे को खो चुके हैं. कम से कम उसके अंश के रूप में उसकी बेटी को हमें सौंप दिया जाए. वहीं मुस्कान की मां कहती हैं कि उनका धेवती के साथ भावनात्मक स्नेह है. छह साल के दौरान ज्यादातर वह उनके साथ ही रही है. हालांकि सौरभ के भाई का कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. माता पिता से दूर हो चुकी मुस्कान की बेटी की परवरिश को लेकर अब कहीं दोनों परिवारों के बीच ही कानूनी लड़ाई न छिड़ जाए.