in ,

CM योगी की मेहनत का असर, DBT और डिजिटल पेमेंट में अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत और दूरदर्शी सोच ने यूपी को डिजिटल लेनदेन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) में पूरे देश में अग्रणी स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है.

शहर से लेकर गांव-गांव तक डिजिटल पहुंच

योगी सरकार ने डिजिटल क्रांति के फायदे समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। राज्य में 20,416 बैंक शाखाएं, 4,00,932 बैंक मित्र और बीसी सखी, 18,747 एटीएम और 4,40,095 बैंकिंग केंद्र काम कर रहे हैं। ये सुविधाएं शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक लोगों की मदद कर रही हैं। बैंक मित्र और बीसी सखी जैसे कदमों से महिलाओं को भी रोजगार मिला है और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग आसान हुई है।

डीबीटी से पहुंच रहा सीधा फायदा

योगी आदित्यनाथ का डीबीटी पर खास जोर यूपी की एक और बड़ी कामयाबी है। इसके जरिए सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है, बिना किसी बिचौलिए के। 11 विभागों की 207 योजनाएं इस सिस्टम से चल रही हैं, जिनमें 113 केंद्रीय और 95 राज्य सरकार की योजनाएं शामिल हैं। 2024-25 में 9 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 1 लाख 11 हजार 637 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ा ऐलान, उत्पाद शुल्क में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Post Office से हर महीने कमाएं इतने रुपए, भविष्य सुरक्षित