Sri Lanka Mitra Vibhushan Award : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 के बाद पहली बार श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे हैं और यहां पर श्रीलंकाई सरकार ने उन्हें ‘श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान’ से सम्मानित किया. श्रीलंका सरकार यह सम्मान उन देशों के राष्ट्रध्यक्षों को देती जिनके साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. भारत के ऐतिहासिक तौर पर श्रीलंका के साथ शानदार संबंध रहे हैं और यह पारंपरिक और आध्यात्मिक रूप से भी जुड़े रहे हैं. साथ ही जब श्रीलंका में आर्थिक संकट पैदा हो गया था उसकी सबसे पहले भारत ने मदद की थी.
140 करोड़ों देशावासियों का सम्मान
भारत की तरफ से कई स्तरों पर मदद किए जाने के बीच ही श्रीलंकाई सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान दिया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ सम्मानित किया गया है. सम्मान पाने के बाद पीएम मोदी कहा कि यह भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान है. इसके अलावा राष्ट्रपति दिसानायके और प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल स्तर पर चर्चा हुई. इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
क्या है श्रीलंका मित्र विभूषण में खास?
श्रीलंका मित्र विभूषण एक चांदी का सिक्का होता है. उसके अंदर धर्म चक्र बना हुआ है और वह बौद्ध विरासत का प्रतीक है. यही वजह है कि बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग दोनों देशों में है और दोनों का आध्यात्मिक जुड़ाव भी है. साथ ही मेडल में बने पुन कलश समृद्धि और नवीनीकरण का प्रतीक है. इसके अलावा मेडल में बने नवरत्न दोनों देशों के बीच अमूल्य स्थायी दोस्ती का प्रतिनिधित्व करते हैं. श्रीलंकाई अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सम्बंध और गहरी दोस्ती को दर्शाने का काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं.