Manoj Kumar Funeral: बॉलीवुड के फेमस एक्टर मनोज कुमार ने 4 अप्रैल 2025 को अंतिम सांस ली और आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
Manoj Kumar Funeral: मनोज कुमार ने शुक्रवार को अंतिम सासं ली और हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए. बता दें कि अभिनेता को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मनोज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई में विलेपार्ले के श्मशान घाट में किया गया. वहीं इस बीच उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. फैमिली के साथ तमाम लोगों की आंखें नम दिखीं. एक्टर की अंतिम यात्रा की वीडियोज भी सामने आई जिसे देख हर कोई भावुक हो गया.
बॉलीवुड सितारों ने दी आखिरी विदाई
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उनको अंतिम विदाई दे दी गई है जिसके लिए श्मशान घाट में बॉलीवुड के की सितारे भी पहुंचे थे. इनमें प्रेम चोपड़ा, अन्नू मलिक, बिंदू दारा सिंह उमंग कुमार, रजा मुराद, सलीम खान समेत कई सितारे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर शामिल हुए. फेमस एक्टर मनोज ‘भारत’ कुमार के अंतिम संस्कार में हर किसी की आंखें नम दिखाई दी, जाते-जाते वो सभी को रुला गए.
लंबे समय से बीमार थे भारत कुमार
हाल ही में एक्टर के बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि उनके पिता 2 से 3 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार को इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वो शुक्रवार को अपनी जिंदगी की जंग हार गए. भारत कुमार की फिल्मों के बारे में कुणाल गोस्वामी ने कहा कि पिताजी वास्तविक जीवन में सभी के साथ कनेक्ट रहते थे. उन्होंने ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘पूरब पश्चिम’ जैसी हिट फिल्में दीं और यह फिल्में उस दौरान में भी प्रासंगिक थीं और हमेशा रहेंगी.