in ,

Donald Trump : टैरिफ वॉर से US शेयर बाजार में हाहाकार, ट्रंप बोले- बड़े बिजनेस को फर्क नहीं…

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ के बाद US शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. इसके चलते उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. इसके चलते 5 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट आई है. निवेशकों में वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई, जिसकी वजह से डॉव जोन्स, एस एंड पी 500 (S&P 500) और नास्डैक जैसी प्रमुख इंडेक्स में भारी नुकसान देखने को मिला है.

बाजारों में भारी गिरावट

वहीं, इस कड़ी में डॉव जोन्स सूचकांक में 5.50 प्रतिशत से ज्याद की गिरावट दर्ज की गई है. S&P 500 में करीब 6 प्रतिशत की कमी आई, जबकि नास्डैक ने 5.73 प्रतिशत का नुकसान देखा गया. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का कहना है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से अमेरिकी बाजारों ने 9 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप खो दिया है.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आस्क प्राइवेट वेल्थ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये शुल्क अमेरिका की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता को बढ़ा सकते हैं और संभवत अमेरिका में मंदी के बीच महंगाई की स्थिति पैदा कर सकते हैं. वहीं, रिपोर्ट में चेतावनी भी दी गई है कि यह कदम व्यापार बाधाओं को 1800 के दशक के स्तर तक पहुंचा सकता है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री मोदी को दिया श्रीलंका ने ‘मित्र विभूषण पुरस्कार’, बोले- यह करोड़ों भारतवासियों का सम्मान

Manoj Kumar Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’, राजकीय सम्मान से दी गई आखिरी विदाई