
स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश
इसी बीच सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मंत्रियों के साथ बैठक की और उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस योजना को लागू करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से साल 2017 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुरू की गई आयुष्मान योजना अभी तक दिल्ली में लागू नहीं हुई थी और इसका कारण केजरीवाल सरकार ने इसे लागू करने से मना कर दिया था और तर्क दिया था कि हमें पहले से ही 1 रुपये से लेकर एक करोड़ तक स्वास्थ्य सेवाएं फ्री हैं ऐसे में आयुष्मान योजना की जरूरत फिलहाल राजधानी के लोगों को नहीं है.
इनको मिलेगा सबसे पहले लाभ
पंकज सिंह ने हम उन लोगों को सबसे पहले उन लोगों को आयुष्मान योजना का कार्ड जारी करेंगे जिनको सबसे जरूरत है. खासकर वह जिन्हें अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत लाभार्थी हैं. इसके बाद धीरे-धीरे लाभार्थियों को दायरा बढ़ाते चले जाएंगे. AAY की शुरुआत सबसे गरीब 2 हजार में सबसे गरीब परिवारों के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की गई थी. इस योजना को सबसे पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले (BPL) लोगों को भी सबसे पहले योजना का लाभ मिलेगा.