RCB VS GT: IPL 2025 सीजन 18 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. एक तरफ जहां RCB की इस सीजन में शुरुआत गजब की रही है. वहीं गुजरात के लिए ये साल अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन वाला रहा है. बैंगलुरु अपने 2 मैच लगातार जीत के तीसरे मुकाबले को भी फतह करने के इरादे से उतरेगी. वहीं गुजरात ने दो मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
मैच की टाइंमिंग वेन्यू स्ट्रीमिंग डिटेल्स
ये मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और बैंगलुरु के बीच होगा. दोनों टीमें अब तक इस मैदान पर दो बार आमने सामने रही हैं. जहां दोनों को एक-एक मुकाबले में जीत मिली है. रजत पाटीदार की कप्तानी में बैंगलुरु इस वर्ष शानदार इबारत लिख रही है.
मैच का वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरु
मैच की टाइंमिंग- 7:30 बजे भारतीय समयानुसार
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग- JioHotstar, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड अगर देखें तो RCB- GT के ऊपर भारी पड़ी है. दोनों के बीच 5 हेड टू हेड मुकाबलों में बैंगलुरु को तीन मैचों में जीत प्राप्त हुई है. जबकि गुजरात ने दो मैचों में बैंगलुरु को शिकस्त दी है. जबकि इस मैदान पर हुए 2 मुकाबलों में दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है.