in ,

Rule Change: 1 अप्रैल से देशभर में होंगे कई बदलाव, बैंक से लेकर रसोई तक पर पड़ेगा असर

Rule Change 1 April : हर साल 1 अप्रैल से देश में कई बदलाव होते हैं. इन बदलावों का असर आम जनता पर दिखाई देता है. इस साल कई ऐसे ही बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में आज जानते हैं.

Rule Change From 1 April : मार्च का महीना खत्म होने वाला है. 1 अप्रैल से नए टैक्स ईयर की शुरुआत भी होने वाली है जिसके लिए कई बदलाव हुए हैं. इन बदलावों का असर आम जनता के जेबों पर दिखाई देता है. वहीं, इस साल भी 1 अप्रैल, 2025 से कई बड़े बदलावों होने वाले हैं. वहीं, अगर आप SBI समेत किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इसके लिए भी कई नियम बदलने वाले हैं. तो चलिए इस बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

 

LPG की कीमतों में बदलाव

पिछले कुछ समय से LPG की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऑयल एंड गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां की ओर से हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है, अब 1 अप्रैल, 2025 को भी इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में नए वित्त वर्ष में लोगों को 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में राहत भरे बदलाव की उम्मीद है. इसके अलावा

हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

वहीं, इस साल CNG और PNG की कीमतों के अलावा एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दामों में भी बदलाव किया जाता है और 1 अप्रैल, 2025 को इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है. CNG की भी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखें जा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि ये आपके वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा करता है या राहत पहुंचाने वाली खुशखबरी देगा. वहीं, अगर ATF की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो इससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: गाजियाबाद में भीषण हादसा, फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से तीन कर्मचारियों की मौत, परिजनों का हंगामा

विवादों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने ट्रंप से की चर्चा, बोले- अब रिश्ते बदल गए