in , ,

UP: उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर भर्ती, जेल वार्डर समेत 28,138 पदों के लिए तैयारी शुरू

पुलिस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में पुलिस सेवा के अलग-अलग पदों पर 28,138 भर्तियां होनी हैं.

UP: पुलिस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में पुलिस सेवा के अलग-अलग पदों पर 28,138 भर्तियां होनी हैं. इसकी प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दरोगा, सिपाही, जेल वार्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियो सहायक परिचालक और लेखा एवं गोपनीय संवर्ग के कुल 28,138 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है.

अप्रैल माह के अंत तक इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सिपाही पीएसी के 9837, सिपाही विशेष सुरक्षा बल के 1341, महिला सिपाही पीएसी (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ) के 2282, सिपाही नागरिक पुलिस के 3245, सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 2444 और सिपाही घुड़सवार पुलिस के 71 पद शामिल हैं. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने उप निरीक्षक (दरोगा) के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. बीते दिनों मुख्यमंत्री ने जल्द 30 हजार भर्तियां करने की घोषणा की थी.

जेल वार्डर की भी होगी भर्ती

वहीं दूसरी ओर कारागार मुख्यालय ने भी भर्ती बोर्ड को जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिसका परीक्षण करने के बाद आगामी अप्रैल माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी. बोर्ड ने इन सभी भर्तियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अपनी वेबसाइट का अवलोकन करते रहने को कहा है. इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 1153, लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक के 345 पदों और रेडियो सहायक परिचालक के 44 पदों पर भी सीधी भर्ती की जाएगी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए 3 को जाएंगे थाईलैंड, 4 से 6 अप्रैल तक रहेंगे श्रीलंका के दौरे पर

UP: गाजियाबाद में भीषण हादसा, फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से तीन कर्मचारियों की मौत, परिजनों का हंगामा