CM Yogi Interview : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है. वहीं,100 मुस्लिम परिवार के बीच 50 हिंदू असुरक्षित है. इस कड़ी में उन्होंने संभल में चल रहे हिंसा से लेकर मथुरा तक पर बात की है. योगी का ये जवाब उस समय आया है जब उनसे सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी हैं.डबल इंजन की सरकार को लेकर भी दिया बयान
डबल इंजन की सरकार को लेकर SP के मुखिया ने अखिलेश यादव ने योगी को घेरा था, जिसपर अब उनका पलटवार देखने के मिला है. अखिलेश ने सवाल उठाए थे कि डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते? इसपर सीएम योगी ने कहा है कि हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हों तो उनका आचरण भी उस प्रकार का जरूर होगा.
सबका साथ, सबका विकास पर दिया जोर
गौरतलब है कि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सबका साथ, सबका विश्वास पर भी काफी जोर दिया. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में दंगे हुए थे, उस दौरान अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं. उन्होंने आगे कहा कि मैं एक साधारण नागरिक हूं, उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं, जो सभी की खुशी की कामना करता हूं. मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं.



