Stock Market : शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन भी तेजी जारी है. बीते सोमवार को बाजार में आई तेजी का असर अब भी दिखाई दें रहा है. इसके साथ ही आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने अपनी धाक जमा रखी है. जहां, एक तरफ सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा रहा वहीं, निफ्टी भी 100 से ज्यादा अंकों के साथ दौड़ लगाते हुए दिखीं. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स खुलने के साथ ही 78000 के पार निकल गया. इस दौरान TCS, HCL से लेकर Infosys के शेयर उछाल मारते हुए नजर आए.सेंसेक्स-निफ्टी की हुई बल्ले-बल्ले
यहां बता दें कि 25 मार्च को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,984.38 के लेवल से छलांग लगाते हुए सीधे 78,000 के अंक पर पहुंच गया है. ये सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका बल्कि कुछ ही मिनटों में वह 78,402.92 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,658.35 के लेवल से चढ़कर 23,751.50 पर शुरुआत की और फिर इसमें 23,766 तक उछाल देखने को मिला.
इन 10 शेयरों की हुई बल्ले-बल्ले
मंगलवार को जब बाजार खुला तो इसमें 10 शेयरों की बल्ले-बल्ले हो गई. इस दौरान इन 10 शेयरों में जमकर उछाल देखने को मिली. इनमें इंफोसिस शेयर (2.20%), एचसीएल टेक शेयर (2.10%), TCS शेयर (1.90%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल PSB शेयर (7.36%), IREDA शेयर (3.18%), Tata Tech शेयर (2.74%) और Paytm शेयर (2.10%) की तेजी के साथ बढ़त बना रहे थे. वहीं, अगर स्मॉलकैप शेयरों पर ध्यान दिया जाए तो SG Fin शेयर (16.18%), BMW शएयर (7.26%) और Exicom शएयर (4.43%) चढ़कर कारोबार कर रहे थे.



