in ,

Dy CM शिंदे पर कुणाल कामरा को टिप्पणी करना पड़ा भारी, शिवसेना ने किया हंगामा; FIR दर्ज

Kunal Kamra on Eknath Shide : मुंबई एक शो में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. इसको लेकर गुस्साए शिवसैनिकों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी.

Kunal Kamra on Eknath Shide : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की तरफ से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. कुणाल जिस होटल में शो की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे वहां पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. मामला यह है कि कुणाल कामरा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्युब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे पर तीखी टिप्पणी कर दी और इससे शिवेसना के कार्यकर्ता नाराज हो गए.

कार्यकर्ताओं ने होटल में की तोड़फोड़

कुणाल कामरा पर टिप्पणी करने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खार में हैबिटेट कॉमोडी क्लब में नुकसान पहुंचाया और कामरा ने एकनाथ शिंदे पर गद्दार का व्यंग्य करते हुए शो फिल्माया था. इसके बाद शिवसैनिक नाराज हो गए और उन्होंने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में जमकर तोड़फोड़ की. माना जा रहा है कि यहां पर कुणाल ने अपना वीडियो शूट किया था.

संजय राउत ने भी किया वीडियो शेयर

MIDC पुलिस स्टेशन एक अधिकारी ने बताया कि शिवसैनिकों की तरफ की गई शिकायत के आधार कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार की सुबह भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. मामला धारा 353(1) (बी) (सार्वजनिक रूप से गलत बयान देना) और 356(2) (मानहानि) के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि 2 मिनट के वीडियो में कुणाल कामरा ने सत्तारूढ़ शिवसेना और एनसीपी का जमकर मजाक उड़ाया है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है. वहीं, कुणाल कामरा की तरफ से की गई टिप्पणी का वीडियो प्रतिद्वंद्वी पार्टी शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि ‘कुणाल का कमाल’.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग को कोर्ट ने किया खारिज, एक्शन राष्ट्रपति पद पर किया नियुक्त!

कैबिनेट बैठकः गर्मी में न हो पेयजल की दिक्कत, मंत्री रखें नजर, खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को मिलेगी जमीन