in ,

कैबिनेट बैठकः गर्मी में न हो पेयजल की दिक्कत, मंत्री रखें नजर, खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को मिलेगी जमीन

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार (24 मार्च) को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को 19 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया.

BHOPAL: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार (24 मार्च) को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को 19 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सीएम डॉ. मोहन ने गर्मी को लेकर सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पेयजल व्यवस्था पर निगरानी रखें. जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो.

कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है. इसे लेकर 12, 13 व 14 अप्रैल को दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य नाटिका आयोजित की जा रही है. सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत चालू किया है और एक तरह से कालगण्ना का केन्द्र एक समय उज्जैन था. हम उस कालगणना केन्द्र को एक बार फिर से सारे विश्व को बताना चाहते हैं कि हमारे जो गणितज्ञ है उन्होंने समय को एक सेकेंड के 34 हजारवें हिस्से तक में कैलकूलेशन किया है. इसलिए हमारे गणितज्ञों की विशेषता को हम दुनिया को बताना चाहते हैं.

पूरे प्रदेश में मनेगा गुड़ीपड़वा

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि भारतीय कैलेंडर की शुरुआत गुड़ीपड़वा से होती है. इंदौर व उज्जैन में तो काफी समय से गुड़ीपड़वा नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस बार पूरे प्रदेश के सभी जिलों में नववर्ष के रूप में गुड़ीपड़वा उत्सव मनाया जाएगा. सभी मंत्रियों को भी सीएम ने निर्देश दिए कि किसी न किसी जिले में मंत्री पहुंचे और उत्सव में भाग लें. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को भिंड-चंबल में 18 भूमिपूजन हुए. ग्वालियर में भूमिपूजन हुए और आने वाले समय में 7 इकाई के भूमिपूजन होने वाले हैं. सभी संभाग से निवेश के प्रस्ताव मिले थे. उसकी समीक्षा हो रही है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dy CM शिंदे पर कुणाल कामरा को टिप्पणी करना पड़ा भारी, शिवसेना ने किया हंगामा; FIR दर्ज

UP में विकास के बढ़ते कदमः बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने का सुनहरा मौका