Nagpur Violence : औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने 17 मार्च को नागपुर में जमकर हिंसा किया था. वहीं, इस कड़ी में घटना के पांचवें दिन CM देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति बेचकर वसूली जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पीड़ितों को जल्द ही नुकसान की भरपाई की जाएगी.
आज हुई है एक शख्स की मौत
वहीं, इस हिंसा में घायल हुए 40 साल के इरफान अंसारी की शनिवार यानी आज दोपहर 1:20 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. वह 17 मार्च से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, लेकिन आज उन्होंने आखिरी सांस ली. वेल्डर अंसारी सोमवार रात करीब 11 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकला थाे. हिंसा से प्रभावित इलाकों में से एक नागपुर रेलवे स्टेशन भी है.
हिंसा में गिरफ्तार हुए हैं इतने लोग
गौरतलब है कि नागपुर में हुई हिंसा को पुलिस ने 4 से 5 घंटे के अंदर काबू पा लिया था. इसके लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया. वहीं, दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिस जगह हिंसा हुई उस जगह के सीसीटीवी फुटेज और लोगों की ओर से मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए फुटेज के जरिए दंगाइयों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस मामले में अब तक 104 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 92 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम फडणवीस ने आंकड़े दिए कि इनमें से 12 लोग नाबालिग हैं.