Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को नक्सलियों के IED विस्फोट से CRPF के दो जवान गंभीर घायल हो गए हैं. घायलों में सब इंस्पेक्टर और जवान शामिल हैं. घायल जवानों को रांची में भर्ती कराया गया है. यह विस्फोट तब हुआ, जब जवान जंगल में नक्सलियों की धड़-पकड़ के लिए गश्त कर रहे थे. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मारंगपोंगा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर लगभग ढाई बजे हुई.
घटना के तुरंत बाद छोटानागरा थाने से दो एम्बुलेंस और कुछ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. इन वाहनों के जरिए घायल जवानों को छोटानागरा थाना लाया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. दोनों घायल जवान CRPF की 193 वीं बटालियन के हैं. हालांकि पुलिस की ओर से अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है सारंडा
बता दें कि सारंडा का यह इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए गए अभियानों के कारण नक्सली संगठन अब सिमटते जा रहे हैं. अब वे अपने बचाव के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में IED बिछाकर सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.