Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है.पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में रखा और सीमेंट से प्लास्टर कर शिमला चली गई. वारदात चार मार्च की है. शिमला में होली मनाने के बाद 17 मार्च को घर लौटी तो परिजनों ने पति के बारे में पूछताछ की, तब पत्नी ने सारी बात उगल दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिलदहला देने वाली घटना मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में हुई है. लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की चार मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी. मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई. वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी. मंगलवार ( 18 मार्च) को मुस्कान के साथ प्रमोद कुमार ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी.
पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए आया था सौरभ
मालूम हो कि 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) जन्मदिन था. इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था. पत्नी मुस्कान ने चार मार्च की रात खाने में नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया. इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए. इसके बाद प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े-टुकड़े डालकर सीमेंट से ढक्कन पर प्लास्टर कर सील कर दिया. सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था. वह अक्सर विदेश जाता रहता था.